A new study has been done on health and working hours. It claims that working for 55 hours or more a week is related to heart disease And may result from stroke risk. The risk of death from stroke may be 35 per cent higher in those who work for more than 55 hours, compared to those who work for 35 to 40 hours a week. While 17 percent of the risk of death due to heart disease can be high.
सेहत और काम के घंटों को लेकर एक नया अध्ययन किया गया है। इसका दावा है कि हफ्ते में 55 घंटे या इससे ज्यादा समय काम करने का संबंध हृदय रोग और स्ट्रोक के खतरे से हो सकता है। हफ्ते में 35 से 40 घंटे तक काम करने वालों की तुलना में 55 घंटे से अधिक समय तक काम करने वालों में स्ट्रोक से मौत का खतरा 35 फीसद अधिक हो सकता है। जबकि हृदय रोग के चलते मौत का 17 फीसद ज्यादा जोखिम हो सकता है।
World Health Organization (WHO) and International Labor According to this study conducted by the organization, three hundred and 98 thousand people died of stroke in 2016 due to working 55 hours a week. While three lakh 47 thousand died due to heart disease. This analysis of the study has come at a time when the mode of functioning has changed in the era of Corona epidemic. Working hours have increased in this period. WHO Director Tedros Adnom Gheberesus said, 'The Corona epidemic has brought about a major change in the way of functioning. Work from home has become the rule in many industries. This has blurred the boundaries between home and work. Work time is getting longer. Not having a job also increases the risk of stroke or heart disease. More men are coming in the grip of work related disease. The highest number of deaths occurred among those aged 60 to 79, who worked more than 55 hours during the age of 45 to 74 years.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन की ओर से किए गए इस अध्ययन से जाहिर होता है कि हफ्ते में 55 घंटे काम करने के कारण 2016 में स्ट्रोक से तीन लाख 98 हजार लोगों की मौत हुई। जबकि हृदय रोग से तीन लाख 47 हजार की जान गई। अध्ययन का यह विश्लेषण ऐसे समय सामने आया है, जब कोरोना महामारी के दौर में कामकाज का तरीका बदल गया है। इस दौर में काम के घंटे बढ़ गए हैं। डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने कहा, 'कोरोना महामारी के चलते कामकाज के तरीकों में बड़ा बदलाव आया है। कई उद्योगों में घर से काम नियम बन गया है। इससे घर और काम के बीच की सीमाएं धुंधली हो गई हैं। काम का समय लंबा हो रहा है। नौकरी नहीं होने से भी स्ट्रोक या हृदय रोग का जोखिम बढ़ रहा है।' कामकाज संबंधी बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा पुरुष आ रहे हैं। 60 से 79 वर्ष के उन लोगों में सबसे ज्यादा मौत हुई, जिन्होंने 45 से 74 साल की उम्र के दौरान 55 घंटे से अधिक समय तक काम किया था।
0 Comments