COVID-19 can Damage Eye Cells

A new study has raised concerns among the world over the ill effects of corona virus (Covid-19) worldwide. A team of American researchers has found direct evidence that the corona can also infect eye cells (cells). SARS-Cov-2 virus, a factor of Covid-19, is believed to spread to the respiratory tract and initiate infection. Keeping this in mind, it has been made mandatory for people to wear masks.

दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दुष्प्रभावों को लेकर मचे कोहराम के बीच एक नए अध्ययन ने चिंता बढ़ा दी है। अमेरिकी शोधकर्ताओं की एक टीम को इसके प्रत्यक्ष प्रमाण मिले हैं कि कोरोना आंखों की सेल्स (कोशिकाओं) को भी संक्रमित कर सकता है। अभी तक कोविड-19 के कारक सार्स-कोव-2 वायरस को श्वसन तंत्र से फैलने और संक्रमण शुरू करने वाला माना जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।

Researchers at Mount Sinai Hospital in the US found that eye cells could be directly infected with SARS-Cov-2. Originally aerosol transmission is considered the initial source of the outbreak. But the virus has been found in eye water. This suggests that the eye is also a delicate organ from which the virus can enter. The results of the study suggest that SARS-Cov-2 can infect eye surface cells. The presence of an enzyme called ACE2 receptor and TMPRSS2, including virus-associated proteins, has been found in infected cells. The corona enters the cells through this enzyme. Researcher Professor Timothy Blenkinsop said, 'We hope that this result of the study will be helpful in finding additional measures for eye protection. We also want to try these models in testing new ways to prevent eye infections. ' The study has been published in the journal Cell Stem Cells.

अमेरिका के माउंट सिनाई अस्पताल के शोधकर्ताओं ने पाया कि आंखों की कोशिकाएं सार्स-कोव-2 से सीधे संक्रमित हो सकती हैं। मूल रूप से एयरोसोल ट्रांसमिशन को महामारी फैलने का प्रारंभिक जरिया माना जाता है. लेकिन आंखों के पानी में वायरस पाया गया है। इससे पता चलता है कि आंख भी ऐसा नाजुक अंग है, जहां से वायरस प्रवेश कर सकता है। अध्ययन के नतीजे से जाहिर होता है कि सार्स-कोव-2 आंख की सतह की कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है। संक्रमित कोशिकाओं में वायरस से जुड़े प्रोटीन समेत एसीई2 रिसेप्टर और टीएमपीआरएसएस2 नामक एंजाइम की मौजूदगी पाई गई है। कोरोना इसी एंजाइम के जरिये कोशिकाओं में दाखिल होता है। शोधकर्ता प्रोफेसर टिमोथी ब्लेंकिंसोप ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि अध्ययन का यह परिणाम आंखों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपाय तलाशने में मददगार साबित होगा। हम इन मॉडलों को आंखों के संक्रमण को रोकने के नए तरीकों के परीक्षण में भी आजमाना चाहते हैं।' इस अध्ययन को सेल स्टेम सेल पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu